Bobby Deol Net Worth: लगभग 66 करोड़ से अधिक संपति के मालिक हैं। बॉबी देओल, यहां से पढ़े पूरी जानकारी ।

Bobby Deol Net Worth: भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की नेट वर्थ की बात की जाए तो मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनके पास कुल 66 करोड़ रुपए से अधिक संपति हैं। जो इन्हें फिल्मों, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट से प्राप्त हुई हैं। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइलिंग अंदाज से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। एक समय में उतार चढ़ाव के बाद उन्होंने “आश्रम” वेब सीरीज और “एनिमल” जैसी हिट फिल्मों से अपने केरियर में शानदार वापसी की है।

Bobby Deol फिल्मी सफर और केरियर की शुरुआत

दोस्तों Bobby Deol का रियल नाम विजय सिंह देओल हैं। और इन्हें प्यार से बॉबी बुलाया जाता हैं। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। और 2025 के हिसाब से बॉबी देओल 56 साल के हो गए हैं। बॉबी देओल के स्कूल की पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल मुंबई और मायो कॉलेज, अजमेर राजस्थान से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से पूरी की और कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया हैं।

बॉबी देओल ने अपने कैरियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में फिल्म धर्मवीर से कर दी थी, यह फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी। और एज ए लीड एक्टर डेब्यू बॉबी देओल ने 1995 में फिल्म बरसात से की थी। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ ट्विंकल खन्ना थी। उस जमाने की यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। बरसात फिल्म के लिए बॉबी देओल को बेस्ट डेब्यूट मेल फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म बरसात के बाद बॉबी देओल ने कई फिल्में की जैसे गुप्त सोल्जर, बादल, बिच्छू, हमराज, यमला पगला दीवाना के साथ और भी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

यमला पगला दीवाना के बाद बॉबी देओल ने बॉलीवुड से करीब 4 साल तक की छुट्टी ले ली थी। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने फिल्म पोस्टर बॉय से फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की और इसके बाद बॉबी देओल नही रुके फिल्म पर फिल्म करते चले गए ।

इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ फिल्मों के नाम हैं रेस 3, यमला पगला दीवाना फिर से, हाउसफुल 4, क्लास ऑफ 83 और लव हॉस्टल जैसी फिल्मों के साथ बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम में नजर आए और इनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया हैं और हाल ही में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में काम किया और इनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी प्यार दिया।

Bobby Deol फिल्मी सफर और केरियर की शुरुआत

Bobby Deol – फैमिली

बॉबी देओल के पिता का नाम धर्मेंद्र चौधरी हैं , यह एक एक्टर हैं। बॉबी की मां का नाम प्रकाश कौर हैं , जानकारी के मुताबिक बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। इनकी सौतेली मां का नाम है हेमा मालिनी हैं जो कि एक एक्ट्रेस हैं। बॉबी के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम सनी देओल हैं इनको तो आप सब लोग अच्छी तरह से जानते ही होंगे । बॉबी देओल की दो बहने भी हैं , जो USA में रहती हैं जिनका नाम विजेता और अजीता देओल हैं ।

बॉबी की दो हॉफ सिस्टर भी हैं जिनका नाम ईशा अहाना हैं। बॉबी देओल की शादी की बात की जाए तो बॉबी ने 1996 में तान्या देओल से शादी की थी , इनके दो बेटे भी हैं जिनका नाम हैं आर्यमान और धर्मवीर देओल हैं । दोस्तों बॉबी देओल अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के विले पार्ले के एक बंगलो में रहते हैं । यह घर काफी बड़ा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल के घर की कीमत 6 करोड़ रुपए है।

Bobby Deol कार कलेक्शन और इनकम सोर्सेज

बॉबी देओल के कार कलेक्शन में कई लग्जरी कार हैं । जिनमें से पहली कार हैं रेंज रोवर स्पोर्ट जिसकी कीमत हैं 1 करोड़ 64 लाख रुपए और दूसरी कार इनके पास हैं लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 जिसकी कीमत हैं 45 लाख रुपए है और तीसरी कार हैं रेंज रोवर वॉग जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए हैं चौथी कार की बात करे तो बॉबी देओल के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास जिसकी कीमत हैं 1 करोड़ 71 लाख रुपए और लास्ट कार बॉबी देओल के पास हैं पोर्शे केन जिसकी कीमत 1 करोड़ 34 लाख रूपये हैं।

दोस्तों बॉबी देओल एक फिल्म में काम करने के लिए 4 से 6 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं और ज्यादातर इनकी इनकम ब्रांड एंडोर्समेंट से होती हैं और एक ब्रांड को इंडोस करने के 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं ।

Bobby Deol - कार कलेक्शन और इनकम सोर्सेज

Read More: कौन है समय रैना ? 4 साल में कितनी संपति का मालिक बन गया समय रैना ।

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now