Redmi 13C 5G Discount Price, Camera, Display, Features And Battery

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में तीन कलर, तीन रेम स्टोरेज एंड दो इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया। यह स्मार्टफोन Mediatek प्रोसेसर के साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। रेडमी भारतीय बाजारों की मजबूत स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के रूप में जानी जाती है। जिसके स्मार्टफोनो को काफी पसंद किया जाता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को एक बजट स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। साथ ही इसका प्रोसेसर गेमिंग को भी काफी बेहतर परफॉरमेंस देता है। चलिए जानते है, इस स्मार्टफोन के डिस्काउंट ऑफर और फीचर्स के बारे में।

Redmi 13C 5G Discount Offer

Redmi 13C 5G स्मार्टफ़ोन एक शानदार डिज़ाइन और हाई क्वालिटी की डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन पर अभी फ्लिपकार्ट पर एक तकड़ा डिस्काउंट ऑफर निकलकर आया है। जिसमे आपको 21% की छूट दी जा रही है। इस स्मार्टफोन के 4 GB RAM 128 GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रूपए है, जिसकी 21% की छूट के बाद यह स्मार्टफोन सिर्फ ₹10,941 रूपए में मिल रहा है। इसके साथ फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर, क्रेडिट कार्ड और EMI डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है। बात करे EMI ऑफर की तो इस स्मार्टफोन को hdfc बैंक से EMI पर खरीदने पर 24 महीने की किस्ते बनवाकर ₹536 रूपए की पर मंथ क़िस्त में घर लेके आ सकते हो।

VariantDiscount On FlipkartPrice After Discount
4 GB RAM + 128GB Internal Storage21% off₹10,984
6 GB RAM + 128GB Internal Storage21% off₹11,937
8 GB RAM + 256 GB Internal Storage21% off₹14,125
Discount offer list

Redmi 13C 5G Features

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए ढेर सारे फीचर्स सुविधा मिलती है। इसमें 6.74 इंच की गोरिल्ला प्रोटेक्टेड डिस्प्ले, Mediatek प्रोसेसर, 50MP का रियर कैमरा, 5 MP का फ्रंट कैमरा, ड्यूल सिम एंड 5000 mAh की बैटरी जैसे कई फीचर्स मिलते है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मन्स को भी बढ़ावा दिया गया है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी दी जाती है। यह स्मार्टफोन तीन कलर Starlight Black, Startrail Green, Startrail Silver ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

FeaturesDetails
OSAndroid 13
ProcessorMediatek Dimensity 6100+ (6 nm)
Display Size6.74 inches
Display ProtectionCorning Gorilla Glass
Rear Camera50 MP Wide Angle + 0.08 MP (auxiliary lens)
Front Camera5 MP
Camera FeaturesLED flash, HDR
Battery5000 mAh
Charging18W wired
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, compass Virtual proximity sensing
USBUSB Type-C
Features List

Redmi 13C 5G Camera

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे मुख्य कैमरा 50MP वाइड एंगल और 0.08 MP का auxiliary lens मिलता है। जिसके द्वारा 1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए LED flash एंड HDR कैमरा फीचर्स मिलते है। बात करे फ्रंट कैमरा की तो इसमें 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा के द्वारा फेस अनलॉक फीचर भी जोड़ा गया है।

Redmi 13C 5G Display

इस स्मार्टफोन में IPS LCD HD टाइप की 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को काफी मजबूती के साथ बनाया गया है। जिसके लिए इसमें Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन लगाया गया है। स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट मिलता है।

Redmi 13C 5G Battery & Charger

इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी लम्बे समय तक परफॉरमेंस देने वाली है। इसमें लिथियम पॉलिमर से बनी 5000 mAh की नॉन रेमोवेल बैटरी मिलती है। जिससे स्मार्टफोन में लम्बे समय तक संगीत प्लेबैक के पाएंगे। बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का चार्जर दिया गया है। जो फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जो सिर्फ 45 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।

Redmi 13C 5G RAM & Internal Storage

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें रेम स्टोरेज में तीन ऑप्शन एंड इंटरनल स्टोरेज में दो ऑप्शन मिलते है। RAM- 4GB, 6GB, 8GB एंड Internal Storage- 128GB, 256GB.

Read More:

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Exit mobile version