अपने शो इंडियाज गोट लेटेंट की वजह से विवादों में घिरे स समय रैना पर संकट के बादल हुवे हैं । देश के अलग अलग हिस्सों में उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो गई हैं । अपनी कॉमेडी को डार्क बताने वाले समय रैना की कमाई के आकंड़े देखकर लोगों के पैरों तल से जमीन खिसक गई है । ये आंकड़े उस वक्त सामने आए हैं जब समय रैना के शो पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता के नाम पर सारी हदें पार कर दी । आइए जानते हैं कौन है समय रैना ? और पिछली चार साल में कितनी संपति के मालिक बन गए है समय रैना ।

कौन है समय रैना ?
समय रैना का जन्म 26 अक्टूबर , 1997 को एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था । उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे के विद्यार्थी ग्रह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में बी. ई. की डिग्री हासिल की । हालांकि उनकी असली रुचि हमेशा से ही कॉमेडी और मनोरंजन में रही । कॉलेज के दिनों में ही समय रैना ने स्टैंड अप कॉमेडी में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था और आगे जाकर धीरे धीरे ओपन माइक नाइट्स में परफॉर्म करने लगे और अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे ।
लेकिन असली सफलता की सीधी उन्हें 2019 में प्राप्त हुई जब समय रैना अमेज़न प्राइम के लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडी शो कॉमिकस्तान के दूसरे सीजन में भाग लिया और पूर्ण विजेता बने । इस शो से न केवल समय रैना के करियर को एक नई कोड मिली बल्कि उन्हें भारतीय कॉमेडी इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया । इसके बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी कंटेंट डालना शुरू कर दिया और लोगो से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली ।

शतरंज और यूट्यूब स्ट्रीमिंग का सफर
कोविड 19 महामारी के दौरान जब संपूर्ण जगत लॉकडाउन में था । समय रैना ने अपने चैनल पर शतरंज खेल की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी जिसमें समय शतरंज खेलने के साथ मजाकिया कमेंट्री किया करते थे । शतरंज खेल एक गंभीर खेल के रूप में जाना जाता हैं लेकिन समय रैना ने इसे मनोरंजक बना दिया । इसके बाद समय रैना ने हालिया एक नया शो इंडियाज गोट लेटेंट शो होस्ट करना शुरू कर दिया । यह शो भारतीय टैलेंट हट का एक नया संस्करण रहा । जहां विभिन्न प्रतिभाओं को मंच दिया जाता था ।
हालांकि फरवरी में यह शो विवादों में घिरा हुआ हैं । शो के कुछ एपिसोड में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर कुछ दर्शकों एवं लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है । जिसके चलते उनके ऊपर एक एफआईआर भी दर्ज की गई हैं । समय रैना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारे विवादित वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है । और इसके बाद उन्होंने एक सार्वजनिक माफी भी मांगी है । जिसमें समय रैना ने कहा हैं कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना भी था फिर भी उनके शब्दों से किसी को बुरा लगा हो तो वो इसके लिए क्षमाप्रार्थि हैं ।
समय रैना एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई हैं । उन्होंने शतरंज , यूट्यूब कॉमेडी जैसे कई क्षेत्रों में हाथ आजमाया हैं और अच्छी खासी सफलता भी हासिल की हैं । हालांकि वाद विवाद उतार चढ़ाव हर कलाकार के जीवन का हिस्सा होते हैं । लेकिन सवाल यह रहता हैं कि वह कैसे इनसे उभरते हैं और आगे बढ़ते हैं । समय रैना ने अपनी आलोचनाओं को स्वीकारा हैं और अपनी इन गलतियों ने उनको काफी कुछ सीखने की भी मिलेगा । इससे पता चलता हैं वह काफी समझदार और परिपक्व कलाकार हैं ।
समय रैना नेटवर्थ ?
समय रैना नेटवर्थ की बात की जाये तो खबर हैं कि ऐसा कंटेंट बनाते बनाते समय रैना ने पिछले कुछ ही वक्त में 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बना ली । हालांकि हम पूर्ण रूप से इसका दावा नहीं करते हैं । लेकिन मीडिया के मुताबिक उनकी संपति 140 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही हैं ।
और ये वो कमाई है जो वो अपने यूट्यूब चैनल से करते हैं । समय के यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखने के लिए समय के चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं , जिसकी फीस 49 रुपए से शुरू होकर 1999 रुपए तक हैं । इसके अलावा उनके शो इंडियाज गोट लेटेंट में बड़े बड़े स्पोंसर्स आते हैं , जो अपनी ब्रांड को प्रमोट करते हैं ।
समय रैना कोविड के दौरान अचानक सुर्खियों में आए थे । वो यूट्यूब पर लाइव शतरंज खेलते थे और इस दौरान मजेदार कमेंट्री किया करते थे । कॉमेडियन तन्मय भट्ट की नजर उन पर पड़ी और इसके बाद वो भी समय के साथ लाइव सेशन करने लगे । इसके बाद समय कोमिक्स्तान सीजन 2 में नजर आए और उस शो के विजेता बने । उनकी डार्क कॉमेडी लोगों को पसंद आने लगी अचानक समय का नाम हर तरफ चा गया ।
समय अपना शो इंडियाज गोट लेटेंट आए और देखते देखते शो की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर पहुंच गई । किसी भी फिल्म के टीजर और ट्रेलर से ज्यादा व्यूज समय के शो पर आते हैं । इनका शो इतना पॉपुलर हो चुका है की इंटरनेट चलाने वाला हर आदमी उन्हें जाने लगा हैं । लोग उनकी कॉमेडी को इस कदर पसंद करने लगे है कि उनके भद्दे से भद्दे मजाक को भी नजरअंदाज कर दिया जाता हैं जिसका नतीजा यह हुआ हैं कि उनके शो पर माता पिता पर अभद्र टिप्पणियां भी खुलेआम होने लगी हैं आइए जानते हैं !
Read More: Aashiqui 3 Movie Will Not Be Made Now, Revealed The Truth
Якісний сон та відпочинок залежать від правильно підібраних подушок. Вони забезпечують комфорт і підтримку шиї та голови під час сну.
Hmm it seems like your website ate my first comment (it was extremely
long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog.
I as well am an aspiring blog blogger but
I’m still new to the whole thing. Do you have any recommendations for first-time blog writers?
I’d really appreciate it.
Для підтримання чистоти та гігієни у ванній кімнаті незамінними є компактні смітнички для ванної ukrbeautystyle.com.ua. Вони поєднують функціональність із стильним дизайном.
Для работы можно скачать базы для хрумера, но не все они подойдут для определенных целей.