IPL 2024: CSK Bat And Ball Lights With First Match Begins, Openers, Player List, Venue And Prediction

CSK IPL 2024: आईपीएल के 17वां सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को Chennai Super Kings एंड Royal Challengers Bangalore (CSK Vs RCB) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। जिसको लेके दोनों टीमें पूरी तरह तैयारी में जूटी हुयी है। पहले दिन एक ही मुकाबला होगा, जबकि दूसरे दिन दो मुकाबले (Punjab Kings vs Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad) है।

आईपीएल 2024 का शेड्यूल BCCI द्वारा जारी कर दिया गया है। हर बार की भाँती इस साल भी आईपीएल का नया सीजन 17वां शुरू हो गया है, जिसमे कुल दस टीमों ने भाग लिया है। CSK टीम के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें निकलकर सामने आयी है, जिसमे CSK टीम के खिलाडीयो का बल्ला और गेंद की चमचमाती रौशनी के साथ दिखाई दिए है। इस आईपीएल 2024 में March 22, 2024 से लेकर April 7, 2024 तक 10 जगह पर कुल 21 मैच खेले जाने वाले है। इस बार आईपीएल 2024 को TATA कंपनी द्वारा स्पॉन्सरड किया गया है।

CSK Openers IPL 2024: Bat And Ball Lights

CSK Openers

CSK IPL 2024: CSK टीम के बल्लेबाज़ अपने मैच को लेके काफी उत्सुक है। जिसके चलते CSK टीम ओपेरनेर्स खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। जिसमे कॉनवे कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए है, जिसके दौरान टीम के सलामी बल्लेबाजो के तोर पर रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवीन्द्र ओपनर की भूमिका निभाने वाले है। इनके बाद तीसरे नंबर पर मोइन अली/डेरिल मिशेल और चौथे नंबर अजिंक्य रहाणे मैदान में उतरने वाले है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए छठे नंबर पर आने वाले है, धोनी के बाद धोनी के पसंदीदा खिलाडी जडेजा बैटिंग करने के लिए आएंगे।

CSK Openers NameCSK Players Name
Rachin RavindraAjinkya Rahane
Ruturaj GaikwadRuturaj Gaikwad
Moeen Ali/ Daryl MitchellSameer Rizvi
Ajinkya RahaneShaik Rasheed
Shivam DubeAjay Mandal
MS Dhoni ©Daryl Mitchell
Ravindra JadejaMitchell Santner
Shardul ThakurMoeen Ali
Deepak ChaharNishant Sindhu
Matheesha PathiranaRachin Ravindra
Maheesh TheekshanaRavindra Jadeja
 Shardul Thakur
 Shivam Dube
 Aravelly Avanish Roa
 MS Dhoni ©
 Deepak Chahar
 Maheesh Theekshana
 Matheesha Pathirana
 Mukesh Choudhary
 Mustafizur Rahman
 Prashant Solanki
 Rajvardhan Hangargekar
 Simarjeet Singh
 Tushar Deshpande
CSK Openers and CSK Players Name list

CSK Matches Venue, Date And Vs

CSK Matches Venue

CSK IPL 2024: CSK का पहला मैच 22 मार्च को RCB के साथ, इस दिन आईपीएल के 17वां सीजन का यह पहला मुकाबला है। इस मुकाबले को उद्धघाटन मुकाबला भी कहा गया है, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के घरेलु मैदान Chennai में खेला जाने वाला है। उसके बाद CSK का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को Gujarat Titans टीम के साथ चेन्नई में होगा। CSK टीम के ज्यादातर मुकाबले अपनी घरेलु स्थान पर ही देखने को मिलने वाले है। आईपीएल के पहले 21 मैचों में CSK चार मुकाबले खेलेगी।

CSK IPL Match  Date 2024CSK IPL Match Time 2024CSK IPL Match 2024CSK IPL Venue 2024
22 March, 20248:00 PMChennai Super Kings Vs Royal Challengers BangaloreChennai
26 March, 20247:30 PMChennai Super Kings Vs Gujarat TitansChennai
31 March, 20247:30 PMDelhi Capitals Vs Chennai Super KingsVizag
05 April, 20247:30 PMSunrisers Hyderabad Vs Chennai Super KingsHyderabad
CSK matches, venue, date and time in the first 21 matches of IPL 2024

CSK Match Prediction 2024

CSK Match Prediction 2024 (CSK IPL 2024 ): CSK टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सबसे सुसज्जित टीम है। जिन्होंने अभी तक खेले गए आईपीएल सीजन में 14 बार और आईपीएल 2024 सीजन समेत 15 बार भाग लिया है। इस टीम ने धोनी की कप्तानी में आईपीएल सीजन 16 तक पांच बार फाइनल में जीत हासिल की है। जबकि 10 बार टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस बार आईपीएल के 17 वे सीजन (IPL 2024 ) में एक और जीत का ख़िताब शामिल करना चाहेगी। टीम इस आईपीएल के सीजन के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरी तरह आईपीएल से योग्य विदाई देगी। जिसके चलते टीम को काफी रोचकपूर्ण धमाल करते हुए देखा जा सकता है।

धोनी की टीम CSK ने पिछले सीजन आईपीएल 2023 में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छक्का लगाकर पांच विकेट से हराकर जीत का ख़िताब अपनी झोली में डाला था। आईपीएल 2024 में CSK टीम नये मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करने और टीम का बेहतरीन परफॉरमेंस देखते हुए इस साल भी जीत के ख़िताब के लिए चुन दिया है। बस देखना बाकि ये रहा है की क्या CSK टीम अपने बल बुते पर जीत का ख़िताब जूटा पायेगी या नहीं।

CSK (IPL 2024 में ) टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके बल्लेबाज़ है। जिसके दम पर टीम कड़े मुकाबले का भी पाशा पलट सकती है। जिसमे एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, डेरिल मिशेल, शिवम् दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, समीर रिजवी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ है। जिनकी फोम को देखते हुए टीम की जबरदस्त मजबूती बनी हुयी है। लेकिन कुछ टीम की कमजोरी भी है, जो थोड़ी परेशानी में डाल सकती है।

CSK टीम की कमजोरी नजरअंदाज ना करते हुए देखा जाये तो टीम के ओपनर पर खेलने के लिए आने वाले खिलाडी डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों से चोट से ग्रसित होने के कारण बहार हो गए है। इनके अलावा भी टीम से मथीशा पथिराना चोटिल होने के कारण कुछ मैचों से बाहर हो चुके है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ अंबाती रायडू, जो अपनी बैटिंग का जलवा दिखने बिच में आते था, जो इस बार टीम से पूरी तरह बाहर हो चुके है। इन खिलाड़ियों के कारण CSK टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय हो सकता है।

Read More: Hardik Pandya IPL 2024 में MI ने पहली बार में ही टीम की कप्तानी क्यों शोफ दी?

TATA IPL 2024 (IPL Season 17) Info

आईपीएल 2024 की शुरुवात 22 मार्च से होगी जबकि आखिरी मुकाबला (फाइनल मुकाबला ) 26 मई 2024 को खेला जायेगा , जिसमे दस टीमों द्वारा टोटल 74 मैच खेले जायेंगे। आईपीएल 2024 के लिए सात ब्रांड भागीदारों पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमे ड्रीम11, विमल, एशियन पेंट्स, चार्ज्ड बाय थम्स अप, जॉय, डेटॉल और अमूल शामिल है। और टाटा समूह ने आईपीएल 2024-28 के लिए शीर्षक प्रायोजन अधिकार सुरक्षित किया है। इस आईपीएल सीजन को केवल इंडिया में ही खेला जायेगा।

TATA IPL 2024 (IPL Season 17)Info
Organised ByBCCI (Board of Control for Cricket in India) & IPL Governing Council
Branded ByTATA IPL 2024
Sponsor ByDream11, Vimal, Asian Paints, Charged By Thums Up, Joy, Dettol and Amul
IPL Hosting CountryIndia
Award Money46.5 Crore
IPL 2024 ScheduleReleased
IPL StartsMarch 22, 2024
IPL Ends onMay 26, 2024
Year2024
Total Team Will Participate10
Total Matches74
Grand Finale Will Held InnNarendra Modi stadium
First Match TeamCSK vs RCB
First match VenueChepauk, Chennai
TATA IPL 2024 (IPL Season 17) Info

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now