Kawasaki Ninja 300 Price जाने, बस इतनी कीमत में मिल रहे है शानदार फीचर्स

Kawasaki Ninja 300 Price: कावासाकी कंपनी भारतीय बाजारों के साथ विदेशी बाजारों की जानी मानी स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी है। जो अपनी आने वाली स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 300 में ढेर सारे नए नए फीचर्स के साथ बाजारों में उतारने वाली है। जो की भारत में तीन कलर ऑप्शन और एक वैरिएंट के साथ आती है। यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है, जिसमे 296 सीसी का इंजन और शानदार टॉप स्पीड होने वाली है। यह बाइक के बाइक्स को कड़ी टकर देने वाली है, और आप भी कोई स्पोर्ट्स बाइक को घर लाना चाहते हो तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा विक्लप हो सकता है। निचे इस बाइक की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

Kawasaki Ninja 300 Price In India

Kawasaki Ninja 300 Price की बात की जाये तो, इस बाइक की भारतीय बाजारों में कीमत 3.43 लाख रूपए (Ex-showroom ) है। जबकि ऑन रोड प्राइस जयपुर में 4,08,371 लाख रूपए है। इसमें तीन कलर लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और ब्लैक के साथ बाजारों में उपलब्ध है। यह बाइक वजन में काफी भारी (179 किलो ) है, जिसमे लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Kawasaki Ninja 300 Features

Kawasaki Ninja 300 Features

कावासाकी की इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स दिए गए है। स्पोर्ट्स बाइक में एक से बढ़कर एक फीचर्स ड्यूल चैनल एबीएस, LED टेल लाइट, फ्यूल गेज, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर मिलते है। साथ ही LED इंडिकेटर एंड LED हेडलाइट मिलती है। कावासाकी फीचर्स के मामले में काफी आगे है। जो अपने हर आने वाली बाइक्स में जबरदस्त फीचर्स लेके आती है।

FeaturesDetails
ABSDual Channel
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
TachometerAnalogue
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Heat Management TechnologyHelps in managing the engine’s temperature for optimal performance
Rake27°
Trail93 mm
Fuel Type / Minimum Octane RatingUnleaded petrol/RON91
Seat TypeSplit
ClockDigital
Step-up SeatYes
Passenger FootrestYes
Hard Alumite Coating PistonProvides durability to the piston through hard alumite coating
Dual Throttle ValvesEnhances engine performance by regulating airflow
Highlights

Kawasaki Ninja 300 Engine

कावासाकी निंजा 300 बाइक में लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक 296 सीसी का इंजन मिलता है। जिसकी मैक्सिमम पावर 39 PS के साथ 11000 rpm की मैक्स पावर जनरेट करके देता है। साथ ही इस पावरफुल बाइक की मैक्स टॉर्क 26.1 Nm की शक्ति के साथ 10000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 17 लीटर की फ्यूल टैंक मिलती है। बात करे इसकी माइलेज की तो यह बाइक 29 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकालकर देती है।

Kawasaki Ninja 300 Breaking System & Suspension

इस बाइक के कंट्रोलिंग में महत्वपूर्ण भाग देने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते है। ट्यूबलेस टायर के साथ आगे की और लीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन एंड रियर में गैस चार्ज मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसकी बाइक की ब्रेकिंग स्टेम काफी ज्यादा अहम् होने वाली है। जिसमे तेज गति में चल रही बाइक को भी कुछ ही दुरी में रोक सकते है।

क्या कावासाकी निंजा 300 2024 में अपग्रेड हो जाएगी?
कावासाकी निंजा 300 एक स्पोर्ट्स बाइक है जो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध है। अभी तक, 2024 में कावासाकी निंजा 300 को अपग्रेड करने के बारे में ब्रांड की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। इसलिए, अगले अपडेट तक इंतजार करने की सलाह दी जाती है।

कावास्की निंजा 300 की रखरखाव लागत क्या है?
कावास्की निंजा 300 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध एक स्पोर्ट्स बाइक है। रखरखाव लागत पूरी तरह से सेवा केंद्र में लाए गए वाहन की स्थिति पर निर्भर करती है जिसमें श्रम शुल्क, भागों की लागत (यदि बदलने की आवश्यकता है), तेल परिवर्तन, समग्र शामिल है

Read More: 2024 TVS Apache RTR 310 ने अपने नए कलर के साथ बाजारों में मचाया धमाल, इतनी कम कीमत में शानदार फीचर्स

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now