Oneplus 12 Smartphone Discount: Bank Offers के साथ मिल रहा है, जबरदस्त No Cost EMI ऑफर, जाने डिटेल्स

Oneplus 12 Smartphone लांच होने के बाद कई यूजर्स डिस्काउंट ऑफर की तलाश में है। इस स्मार्टफोन पर अमेज़न की तरफ से दो हजार रूपए तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर और नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है। ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। Oneplus कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में उतारता रहता है। जिसके चलते बाजारों में काफी दबदबा देखने को मिल रहा है। Oneplus कंपनी के स्मार्टफोन काफी शानदार लुक, डिज़ाइन और मजबूती के साथ आते है, जिनका परफॉरमेंस के मुकाबले में कई स्मार्टफोन्स को माथ देता है। चलिए निचे जानते है, इस स्मार्टफोन के ऑफर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Oneplus 12 Smartphone Discount On Amazon

Oneplus 12 Smartphone Discount On Amazon

Oneplus के इस स्मार्टफोन के ऊपर अमेज़न लेके आया है आपके लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स, जिसके चलते आपको इस स्मार्टफोन पर अप टू 2000 रूपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है। जिसमे आपको इस स्मार्टफोन को अमेज़न से चुने बैंक से पेमेंट करके खरीदने पर दो हजार रूपए का डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में ₹64,999 की कीमत में पेश किया था। जिसमे डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत ₹62,999 रूपए हो जाएगी।

अमेज़न पर बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ EMI ऑफर भी उपलब्ध है। जिसमे आपको नो कॉस्ट EMI प्लान में Amazon Pay Later और चुनिदा Credit Cards से किस्तों में खरीदने पर आपको छूट मिलेगी। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Oneplus 12 Smartphone Specifications

Oneplus 12 Smartphone एक शानदार कैमरा सेटअप और हाई क्वालिटी की डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मिलता है। जिसमे 6.82 inches की AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5400 mAh की बैटरी मिलती है। इनके साथ ही Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे के सेंसर्स की सुविधा मिलती है।

SpecificationsDetails
Operating SystemAndroid v14
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
ColoursSilver, Flowy Emerald, Silky Black
RAM12GB/ 16GB
Internal Storage256Gb/ 512GB
GraphicsAdreno 750
Display TypeAMOLED
Screen Size6.82 inches
Resolution1440×3168 px 
Refresh Rate120 Hz
Camera SetupTriple
Rear Camera50 MP Wide Angle + 48 MP Ultra-Wide Angle + 64 MP Periscope Camera
Video Recording7680×4320 @ 24 fps
3840×2160 @ 30 fps
1920×1080 @ 60 fps
Camera FeaturesDigital Zoom
Auto Flash
Face detection
Filters
Touch to focus
Front Camera32 MP
Battery5400 mAh
ChargingWireless Charging, Quick Charging 100W
SensorsFingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Specifications list

Oneplus 12 Smartphone Camera

Oneplus 12 Smartphone Camera

Oneplus 12 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony’s LYT-808, 64 MP 3X Periscope Telephoto कैमरा एंड 48 MP Ultra-wide कैमरा लगाया गया है। जिसके द्वारा 1920×1080 @ 60 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। साथ ही कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus एंड Filters जैसे कैमरा फीचर्स मिलते है।

साथ ही नाईट में इमेज कैप्चर करने के लिए फलेस लाइट सुविधा मिलती है। बात करे फ्रंट कैमरा की तो, इसमें 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है। जिसके द्वारा 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग के पाएंगे।

Oneplus 12 Smartphone Battery & Charger

Oneplus 12 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए लिथियम पॉलिमर से बनी 5400 mAh की नॉन रेमोवल बैटरी लगाई गयी है। साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग और फ़ास्ट चार्जिंग दोनों सपोर्ट करता है। साथ ही 100W का चार्जर सपोर्ट करता है। जिससे बैटरी सिर्फ 26 मिनट में फुल चार्ज हो जायगी। जबकि वायरलेस चार्जर Ultra-fast 50W चार्जर सपोर्ट करता है। वायरलेस चार्जिंग से फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन 19 घंटो का संगीत प्लेबैक कर पाएंगे।

Oneplus 12 Smartphone RAM & Internal Storage

इसमें दो RAM स्टोरेज और दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। 12 GB RAM, 256GB एंड 16 GB RAM, 512GB। जबकि इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज का विक्लप देखने को नहीं मिलता है। लेकिन दो सिम कार्ड स्लॉट मिलते है।

Oneplus 12 Smartphone Sensor

Oneplus के इस शानदार स्मार्टफोन में LYT-T808, CMOS image sensor कैमरा सेंसर, Fingerprint Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope, Light sensor एंड Proximity sensor दिए गए है। जिसके स्मार्टफोन में यूजर्स को काफी सुविधा मिलती है।

Read More:

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now